![होठों को चूमना, छूना धारा 377 के तहत अप्राकृतिक अपराध नहीं है: हाई कोर्ट](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/05/15/1143517-hc.jpg)
होठों को चूमना, छूना धारा 377 के तहत अप्राकृतिक अपराध नहीं है: हाई कोर्ट
Zee News
बंबई उच्च न्यायालय (Bombay High Court) ने कहा है कि 'होठों को चूमना, प्यार से छूना अप्राकृतिक अपराध नहीं है.'
नई दिल्ली: बंबई उच्च न्यायालय (Bombay High Court) ने कहा है कि होठों को चूमना और प्यार से किसी को छूना भारतीय दंड संहिता की धारा 377 (Section 377) के तहत अप्राकृतिक अपराध नहीं है और इसी के साथ अदालत ने एक नाबालिग लड़के के यौन शोषण के आरोपी शख्स को जमानत दे दी.
जमानत पर रिहा करने का आदेश
![](/newspic/picid-1269750-20250205131026.jpg)
भारत और पाकिस्तान दोनों के पास तरह-तरह की मिसाइलें हैं. लेकिन दोनों में से किस देश के पास ज्यादा घातक मिसाइल है? वैसे तो मिसाइलों के बीच तुलना उसकी रेंज, परमाणु क्षमता, सटीकता आदि से होती है. भारत और पाकिस्तान दोनों के पास परमाणु हथियार हैं. साथ ही कई तरह की मिसाइलें हैं. ऐसे में जानिए दोनों की प्रमुख मिसाइलों के बारे मेंः
![](/newspic/picid-1269750-20250205065229.jpg)
हिंद महासागर में हथियारों की होड़ मची है. चीन और पाकिस्तान के बढ़ते गठजोड़ के चलते भारत के लिए अपनी समुद्री रक्षा क्षमताओं को उन्नत स्तर पर ले जाना काफी अहम है. नई दिल्ली इस दिशा में लगातार जुटा हुआ है. अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी को 2025 के आखिर तक नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा. ये समुद्री सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण कदम होगा.