
सिद्धू के इस्तीफे पर CM चन्नी बोले- हम मिल बैठकर बात करेंगे, नियुक्तियों पर भी होगा विचार
Zee News
नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था, और अब पार्टी ने उन्हें समझाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है.
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) ने बुधवार को कहा कि उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) से बात की है और उन्हें बातचीत करने और मतभेदों को सुलझाने के लिए बुलाया है.
सिद्धू के स्टेट कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद उनकी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि वह अपनी आखिरी सांस तक सच्चाई के लिए लड़ेंगे, क्योंकि लड़ाई उन सिद्धांतों के लिए है, जिनसे वह समझौता नहीं करेंगे.
More Related News