
सपा के प्रदर्शन में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' की नारेबाजी मामले में 5 गिरफ्तार, जांच के लिए गया वॉयस सैंपल
Zee News
आगरा में सपा द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वीडियो में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सुनाई दे रहे हैं.
आगरा: आगरा में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे. पुलिस ने इस मामले में अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम पकंज सिंह, दीपक, मधुकर सिंह, चंद्र प्रकाश और आरिफ खान है. दरअसल समाजवादी पार्टी ने महंगाई के मुद्दे पर 15 जुलाई को पूरे उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. आगरा में सपा द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वीडियो में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सुनाई दे रहे हैं. आगरा सिटी एसपी रोहन बोत्रे ने इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए थे. पुलिस ने ममाले में एफआईआर दर्ज करने के बाद कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनका वॉयस सैंपल जांच के लिए लैब भेजा गया है.More Related News