
संघर्ष के दिनों में ऐसा दिखता था रोमांस का यह बादशाह, क्या आप स्वीकार करेंगे एक्टर को पहचानने का चैलेंज
Zee News
शाहरुख खान की इस फोटो पर फैन्स के साथ-साथ सेलिब्रिटीज भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इस तस्वीर में संजय के रॉय और दिव्यासेठ भी हैं. यह तस्वीर किसी शो के लिए कलकत्ता जाते वक्त ली गई है.
नई दिल्लीः पैसा, शोहरत, इज्ज़त और बुलंदियों पर दिखने वाले बॉलीवुड कलाकारों की दुनिया हमेशा से इतनी रंगीन नहीं होती जैसी वह दिखती है. उनकी जिंदगी का भी एक स्याह दौर होता है, जब वह भी मेंहनत और संघर्षों की भठ्ठी में तपते हैं. लेकिन कलाकारों के संघर्ष के उन दिनों के बारे में एक दर्शक कभी जान नहीं पाता. दर्शकों को हमेशा अपने पसंदीदा कलाकार का वर्तमान दिखता है. रोमांसा के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान भी कभी संघर्षों की भठ्ठी में तपकर कुंदन बने थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत थियेटर से की थी. बाद के दिनों में टीवी धारावाहिकों में भी काम किया था. शाहरुख खान जब थियेटर करते थे तो वह बहुत ही साधारण रहते और दिखते थे. अभी के हिसाब से उन्हें पहचानना भी काफी मुश्किल होगा. अभी हाल में सोशल मीडिया पर थियेटर के जमाने की उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है. आप भी देखें Truly iconic divyaseth and me on our way to Calcutta to stage Rough Crossing in aid of Shruti! Directed by — Sanjoy K Roy (@SanjoyRoyTWA)More Related News