
लग्जरी ब्रांड 1.5 लाख रुपये में बेच रहा बैग, जमकर उड़ा मजाक; लोगों ने बताया सब्जी वाला थैला
Zee News
बैलेनसिआगा (Balenciaga) की वेबसाइट पर इस बैग की कीमत 2090 डॉलर या करीब 153470 रुपये है. हैरान करने वाली बात है कि यह बैग पूरी तरह देसी थैले की तरह दिख रहा है, जिसका इस्तेमाल भारत में सब्जी या किराने का सामान लाने के लिए किया जाता है.
नई दिल्ली: अक्सर कई लग्जरी ब्रांड्स (Luxury Brands) देसी कपड़ों से मिलते-जुलते कपड़ों को ऊंचे दामों पर बेचने के लिए लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है और इस बार फैशन ब्रांड बैलेनसिआगा (Balenciaga) एक शॉपिंग बैग बेच रहा है, जिसकी कीमत 1.5 लाख रुपये (Bag looking like 'Thaila' for Rs 1.5 Lakh) से ज्यादा है. बैलेनसिआगा (Balenciaga) की वेबसाइट पर इस बैग की कीमत 2090 डॉलर यानी करीब 153470 रुपये है. हैरान करने वाली बात है कि यह बैग पूरी तरह देसी थैले की तरह दिख रहा है, जिसका इस्तेमाल भारत में सब्जी या किराने का सामान लाने के लिए किया जाता है. इस बैग में जिप पॉकेट, पैच पैकेट और हैंडल लगाए गए हैं.More Related News