
लखीमपुर खीरी: किसानों ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे की गाड़ियां फूंकीं, जानें क्यों भड़के लोग
Zee News
किसानों (Farmers Protest) ने रविवार को लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे की दो कारें फूंक दीं. वे उनसे नए कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे थे.
लखनऊ: नए कृषि कानूनों (New Farm Law) के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) अब हिंसक होने लगा है. किसानों ने यूपी के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे की दो 2 कारों में आग लगा दी.
जानकारी के मुताबिक यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) रविवार को लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव बनवीरपुर जा रहे थे. उन्हें रिसीव करने के लिए अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) काफिले के साथ घर से निकले. उसी दौरान रास्ते में आशीष मिश्रा और उनके साथ चल रही एक गाड़ी को किसानों ने रोक लिया. वे उनसे नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करने लगे.