
लखनऊ: स्मारक घोटाले में 57 और आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट की तैयारी, इस विभाग के कर्मचारियों की बढ़ी मुश्किलें
Zee News
Monument Scam in UP: सतर्कता अधिष्ठान अपनी जांच के कदम तेजी से बढ़ा रहा है. अगले सप्ताह 57 और आरोपितों के विरुद्ध कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल करने की तैयारी है.
विशाल सिंह/लखनऊ: बसपा शासनकाल में हुए करीब 1400 करोड़ रुपये के घोटाले में सतर्कता अधिष्ठान अपनी जांच के कदम तेजी से बढ़ा रहा है. अगले सप्ताह 57 और आरोपियों के विरुद्ध कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल करने की तैयारी है. सूत्रों का कहना है कि इनमें उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के 23 तत्कालीन अधिकारी और कर्मचारी तथा 34 निजी व्यक्ति शामिल हैं. हांलाकि अचानक से जांच में तेज़ी आने से सियासती बयानबाजी भी तेज हो चुकी है. विजिलेंस ने दर्ज कराई थी FIR यूपी के लोकायुक्त की जांच में 1400 करोड़ रुपये का स्मारक घोटाला सामने आया था. जिसके बाद विजिलेंस ने एक जनवरी 2014 को स्मारक घोटाले की एफआइआर दर्ज कराई थी, जिसके तहत पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी और बाबू सिंह कुशवाहा समेत 19 नामजद तथा अन्य आरोपितों की भूमिका की जांच चल रही है. हालांकि अब सतर्कता अधिष्ठान अपनी जांच के कदम तेजी से बढ़ा रहा है. अगले सप्ताह 57 और आरोपितों के विरुद्ध कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल करने की तैयारी है.More Related News