
रोहिणी शूटआउट के लिए बदमाशों को कोर्ट में लाया था टिल्लू का ये गुर्गा, CCTV में हुआ रिकॉर्ड
Zee News
रोहिणी शूटआउट (Rohini Shootout) के कोर्ट में बदमाशों को लाने वाले गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया (Tillu Tajpuria) के शूटर उमंग यादव की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है.
नई दिल्ली: रोहिणी शूटआउट (Rohini Shootout) के कोर्ट में बदमाशों को लाने वाले गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया (Tillu Tajpuria) के शूटर उमंग यादव की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. इस फुटेज में वह वकीलों वाली ड्रेस में कोर्ट परिसर में नजर आ रहा है.
पुलिस के मुताबिक ये तस्वीरें तब की हैं. जब उमंग यादव (Umang Yadav) पीतमपुरा के एक जिम से कार लेने के लिए गया था. कार लेने के बाद उमंग यादव हैदरपुर गया. वहां पर वह दोनों शूटर राहुल और जगदीप को कार में बैठा कर रोहिणी कोर्ट लाया और उन्हें कोर्ट परिसर के बाहर छोड़ा. उसके बाद दोनों शूटर ने जज के सामने ही गैंगस्टर जितेंद्र गोगी पर गोलियां बरसाकर मर्डर कर दिया था.