
रद्द होंगी UP Board परीक्षाएं? नहीं थम रहे राज्य मे कोरोना के मामले, शिक्षा मंत्री भी पॉज़िटिव
Zee News
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश बोर्ड एग्जाम को रद्द किया जा सकता है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की दूसरी लहर से हिंदुस्तान में हर कोई परेशान है. गुरुवार को पिछले तमाम रिकॉर्ड तोड़ते हुए कोरोना मरीजों सामने आए हैं. हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 4 लाख 12 हजार से भी ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 4 हजार के करीब लोगों की पिछले 24 घंटों में मौत हुई है. वायरस का असर लगभग सभी राज्यों में देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश भी इसस से अछूता नहीं है. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश बोर्ड एग्जाम को रद्द किया जा सकता है. हालांकि इस सबंध में अभी कोरोना ऑफिशिलयी बयान जारी नहीं किया गया है. छात्रों को उम्मीद है कि जिस तर अन्य बोर्ड्स ने परीक्षाओं को लेकर फैसले किए हैं उसी तरह उत्तर प्रदेश सरकार भी कोई बीच का रास्ता निकालेगी.More Related News