
योगी सरकार के निशाने पर हैं मुन्ना भाई बन नौकरी पाने वाले कर्मचारी, तैयार हो रही कुंडली, कार्रवाई तय
Zee News
प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली कर सरकारी नौकरी पाने वालों पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कार्रवाई करने की पूरी तैयारी कर ली है. सॉल्वर के जरिए एग्जाम पास कर गवर्नमेंट जॉब पाने वाले आगरा के 30 कर्मचारी पुलिस के निशाने पर हैं.
आगरा: प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली कर सरकारी नौकरी पाने वालों पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कार्रवाई करने की पूरी तैयारी कर ली है. सॉल्वर के जरिए एग्जाम पास कर गवर्नमेंट जॉब पाने वाले आगरा के 30 कर्मचारी पुलिस के निशाने पर हैं. पुलिस के मुताबिक एक सॉल्वर गिरोह से पूछताछ में इन लोगों के नाम सामने आए हैं और सुराग मिले हैं. फर्जी तरीके से नौकरी पाने वाले ज्यादातर कर्मचारी पुलिस और शिक्षा विभाग में तैनात हैं. एक आरोपी न्याय विभाग में भी कार्यरत है.
परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्था से ऐसे सभी कर्मचारियों के एडमिट कार्ड मांगे गए हैं. यह मामला Super TET परीक्षा में पकड़ में आया, जब एसओजी (Special Operations Group) ने आगरा आवास विकास कॉलनी स्थित शिवालिक कैंब्रिज स्कूल से भूपेश बघेल नाम के सॉल्वर को पकड़ा था. यह शख्स फिरोजाबाद के भुवनेश्वर राणा की जगह परीक्षा दे रहा था. फिरोजाबाद में तैनात सहायक अध्यापक वीनू सिंह ने 4 लाख रुपये में ठेका लिया था और भूपेश को भुवनेश्वर राणा की जगह परीक्षा देने भेजा था.