
यूपी की पुरानी सरकारों में कोसीकलां से कानपुर तक हुए सिर्फ दंगे, भड़के योगी आदित्यनाथ
Zee News
सीएम ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी ने सत्ता में आने के बाद गरीबों, महिलाओं, नौजवानों, किसानों के लिये कुछ नहीं किया बल्कि सरकार में आते ही आतंकवादियों के मुकदमों को वापस लेने का काम किया.
बदायूं/ शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बदायूं और शाहजहांपुर में करोड़ों रुपये लागत की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी सरकार में दंगे होते थे और आतंकवादियों के मुकदमे वापस होते थे लेकिन अब सभी त्यौहार एवं पर्व शांतिपूर्वक मनाये जाते हैं.
बंदायू में किया संबोधन योगी मंगलवार को बदायूं और शाहजहांपुर जिलों के दौरे पर थे. योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि बदायूं प्राचीन काल में वेदमऊ के नाम से जाना जाता था और यह वेदों के अध्ययन का केंद्र था. योगी ने कहा कि यह भी कहा जाता है कि महाराज भगीरथ ने यहां ध्यान किया था जिनके प्रयास से गंगा नदी को धरती पर आयी थी.