![मुश्किल वक्त में India को मिला Israel का साथ, Oxygen की किल्लत दूर करने जल्द आएंगी Experts की टीमें](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/10/821237-coronapatient.jpg)
मुश्किल वक्त में India को मिला Israel का साथ, Oxygen की किल्लत दूर करने जल्द आएंगी Experts की टीमें
Zee News
कोरोना (Coronavirus) महामारी के मुश्किल दौर में इजराइल (Israel) भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर से लेकर जरूरी दवाएं उपलब्ध कराने तक वह हर तरह से नई दिल्ली की मदद कर रहा है.
नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) महामारी के मुश्किल दौर में इजराइल (Israel) भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर से लेकर जरूरी दवाएं उपलब्ध कराने तक वह हर तरह से नई दिल्ली की मदद कर रहा है. भारत में इजराइल के राजदूत रॉन माल्का (Ron Malka) ने स्पष्ट किया है कि कोरोना से जंग में भारत को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि इजराइली सरकार और कंपनियां इस वक्त केवल नई दिल्ली की मदद के बारे में सोच रही हैं. हमारी पहली प्राथमिकता अपने दोस्त को इस संकट से बाहर निकालना है. रॉन माल्का ने बताया कि जरूरी साजोसामान के साथ ही इजराइल से कुछ टीमें जल्द भारत (India) पहुंचेंगी. ये टीमें कोरोना से मुकाबले में नई दिल्ली की सहायता करेंगी. उदाहरण के तौर पर हम रैपिड टेस्टिंग (Rapid Testing) और ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर (Oxygen Concentrator) विकसित करने के लिए टीमें भेज रहे हैं. इजराइली राजदूत ने विश्वास जताया कि भारत जल्द ही कोरोना से जंग में जीत हासिल करेगा.![](/newspic/picid-1269750-20250205131026.jpg)
भारत और पाकिस्तान दोनों के पास तरह-तरह की मिसाइलें हैं. लेकिन दोनों में से किस देश के पास ज्यादा घातक मिसाइल है? वैसे तो मिसाइलों के बीच तुलना उसकी रेंज, परमाणु क्षमता, सटीकता आदि से होती है. भारत और पाकिस्तान दोनों के पास परमाणु हथियार हैं. साथ ही कई तरह की मिसाइलें हैं. ऐसे में जानिए दोनों की प्रमुख मिसाइलों के बारे मेंः
![](/newspic/picid-1269750-20250205065229.jpg)
हिंद महासागर में हथियारों की होड़ मची है. चीन और पाकिस्तान के बढ़ते गठजोड़ के चलते भारत के लिए अपनी समुद्री रक्षा क्षमताओं को उन्नत स्तर पर ले जाना काफी अहम है. नई दिल्ली इस दिशा में लगातार जुटा हुआ है. अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी को 2025 के आखिर तक नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा. ये समुद्री सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण कदम होगा.