
मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में बोले पीएम मोदी, एकजुट होकर रोकेंगे कोरोना की दूसरी लहर
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार देश के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कहर के बीच स्थितियों की समीक्षा करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के 11 सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अगर हम एक राष्ट्र के तौर पर काम करेंगे तो संसाधनों की कोई कमी नहीं होगी. उन्होंने आशा जताई कि मिलकर किए गए प्रयासों से हम देशभर में कोविड-19 की दूसरी लहर को रोकने में सफल होंगे. पीएम मोदी ने देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए वायुसेना और रेलवे की मदद लिए जाने की बात भी बैठक के दौरान कही, पीएम ने कहा, ऑक्सीजन टैंकरों को भेजने और फिर उनकी वापसी में लगने वाले समय को कम करने के लिये रेलवे, वायुसेना की मदद ली जा रही है.More Related News