![मानसून सत्र में पेश होंगे 24 नए विधेयक, जानें किन बिल पर हंगामे के आसार](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/07/16/1224314-bill.jpg)
मानसून सत्र में पेश होंगे 24 नए विधेयक, जानें किन बिल पर हंगामे के आसार
Zee News
monsoon session: कैंटोनमेंट बिल, मल्टी-स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी (अमेंडमेंट) बिल और बैंकरप्सी एंड इनसॉल्वेंसी कोड (अमेंडमेंट) बिल सहित 24 विधेयकों को सूचीबद्ध किया है.
नई दिल्ली: monsoon session:संसद के आगामी मानसून सत्र में 24 नए बिल पेश किए जाएंगे. इसमें कैंटोनमेंट बिल, मल्टी-स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी (अमेंडमेंट) बिल और बैंकरप्सी एंड इनसॉल्वेंसी कोड (अमेंडमेंट) बिल शामिल हैं. वहीं प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ पीरियोडिकल्स बिल, 2022 भी पेश किया जाएगा.
क्या है प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ पीरियोडिकल्स बिल यह विधेयक मध्यम व छोटे प्रकाशकों के दृष्टिकोण से मौजूदा अधिनियम की प्रक्रियाओं को सरल बनाएगा और प्रेस की स्वतंत्रता के मूल्यों को बनाए रखते हुए मौजूदा अधिनियम के गैर-अपराधीकरण द्वारा प्रेस और पुस्तकों के पंजीकरण (पीआरबी) अधिनियम, 1867 को प्रतिस्थापित करने का प्रयास करेगा.
![](/newspic/picid-1269750-20250205131026.jpg)
भारत और पाकिस्तान दोनों के पास तरह-तरह की मिसाइलें हैं. लेकिन दोनों में से किस देश के पास ज्यादा घातक मिसाइल है? वैसे तो मिसाइलों के बीच तुलना उसकी रेंज, परमाणु क्षमता, सटीकता आदि से होती है. भारत और पाकिस्तान दोनों के पास परमाणु हथियार हैं. साथ ही कई तरह की मिसाइलें हैं. ऐसे में जानिए दोनों की प्रमुख मिसाइलों के बारे मेंः
![](/newspic/picid-1269750-20250205065229.jpg)
हिंद महासागर में हथियारों की होड़ मची है. चीन और पाकिस्तान के बढ़ते गठजोड़ के चलते भारत के लिए अपनी समुद्री रक्षा क्षमताओं को उन्नत स्तर पर ले जाना काफी अहम है. नई दिल्ली इस दिशा में लगातार जुटा हुआ है. अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी को 2025 के आखिर तक नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा. ये समुद्री सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण कदम होगा.