
महाराष्ट्र में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले; नाइट कर्फ्यू का ऐलान
Zee News
महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में चिंताजनक वृद्धि के मद्देनजर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पूरे राज्य में रविवार (28 मार्च) से रात्रि कर्फ्यू लागू करने की घोषणा की है.
मुंबई: महाराष्ट्र में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 36,902 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,37,735 हो गई. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राज्य की राजधानी मुंबई में दिनभर में संक्रमण के 5,515 नए मामले सामने आए. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 112 कोविड-19 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 53,907 हो गई. महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में चिंताजनक वृद्धि के मद्देनजर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पूरे राज्य में रविवार (28 मार्च) से रात्रि कर्फ्यू लागू करने की घोषणा की है. राज्य में 17,019 और लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 23,00,056 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,82,451 है.More Related News