
मनी लॉन्ड्रिंग केस: महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री Anil Deshmukh को ED का समन, 100 करोड़ उगाही मामले में हो सकती है पूछताछ
Zee News
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने कथित धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है और पूछताछ के लिए बुलाया है.
मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित धनशोधन मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को पूछताछ के लिए तलब किया है. बताया जा रहा है कि ईडी अनिल देशमुख से 100 करोड़ रुपये वसूली मामले में पूछताछ कर सकती है. रिश्वत और उगाही के आरोप लगने के बाद देशमुख को गृहमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. Enforcement Directorate (ED) has summoned former Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh for questioning today in connection with an alleged money laundering case. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए दूसरी बार तलब किया है. इससे पहले ईडी ने शनिवार को अनिल देशमुख को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने अधिकारियों के सामने पेश होने में असमर्थता जताई थी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को नागपुर के एक वकील एजेंसी के सामने पेश हुए थे और समय देने की मांग की थी. इसके साथ ही देशमुख से पूछताछ के संबंध में भी जानकारी मांगी थी.More Related News