भारत ने SFDR बूस्टर का किया सफल परीक्षण, मिसाइलों को इस तरह मिलेगी मजबूती
Zee News
भारत ने शुक्रवार को ओडिशा के चांदीपुर अपतटीय क्षेत्र में एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से ‘सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट’ (SFDR) बूस्टर मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण किया.
नई दिल्लीः भारत ने शुक्रवार को ओडिशा के चांदीपुर अपतटीय क्षेत्र में एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से ‘सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट’ (SFDR) बूस्टर मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण किया. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने कहा कि एसएफडीआर-आधारित प्रणोदन मिसाइल को सुपरसोनिक गति से काफी अधिक दूरी पर हवाई लक्ष्यों को नष्ट करने में सक्षम बनाता है.
इसने कहा कि परीक्षण के दौरान जटिल मिसाइल प्रणाली में शामिल सभी महत्वपूर्ण घटकों ने विश्वसनीय प्रदर्शन किया और मिशन के सभी उद्देश्य पूरे कर लिए गए.
More Related News