![भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी को मजबूत करना बाइडेन प्रशासन की प्राथमिकता: लॉयड ऑस्टिन](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/20/788566-defence-minister-rajnath-singh-meets-us-defence-secretary-lloyd-austin.jpg)
भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी को मजबूत करना बाइडेन प्रशासन की प्राथमिकता: लॉयड ऑस्टिन
Zee News
ऑस्टिन शुक्रवार को तीन दिनों के दौरे पर यहां पहुंचे. वह तीन देशों की यात्रा के तहत भारत आए हैं. उनके इस दौरे से बाइडेन प्रशासन के हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अपने करीबी सहयोगियों और साझेदारों के साथ संबंधों की मजबूत प्रतिबद्धता का संकेत मिलता है.
नई दिल्ली: अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने शनिवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच रक्षा साझेदारी को नये मुकाम पर ले जाना बाइडन प्रशासन की प्राथमिकता है. साथ ही, उन्होंने देशों के बीच संबंधों को स्वतंत्र एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण बताया. ऑस्टिन ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ कई मुद्दों पर विस्तृत वार्ता करने के बाद कहा कि भारत तेजी से बदल रहे अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य में एक बहुत महत्वपूर्ण साझेदार बनता जा रहा है और अमेरिका क्षेत्र के प्रति अपने रुख के आधार स्तम्भ के तौर पर भारत के साथ एक अग्रगामी रक्षा साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध है. ऑस्टिन शुक्रवार को तीन दिनों के दौरे पर यहां पहुंचे. वह तीन देशों की यात्रा के तहत भारत आए हैं. उनके इस दौरे से बाइडेन प्रशासन के हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अपने करीबी सहयोगियों और साझेदारों के साथ संबंधों की मजबूत प्रतिबद्धता का संकेत मिलता है. ऑस्टिन ने भारत से पहले जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा की. ऑस्टिन ने सिंह की मौजूदगी में मीडिया को दिए बयान में कहा, 'क्षेत्र में हमारे रुख के आधार स्तंभ के रूप में भारत के साथ समग्र एवं अग्रगामी रक्षा साझेदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मैं दोहराता हूं.' उन्होंने कहा, 'दुनिया वैश्विक महामारी और एक खुली एवं स्थायी अंतरराष्ट्रीय प्रणाली के प्रति बढ़ती चुनौती का सामना कर रही हैं. ऐसे में, भारत और अमेरिका के बीच संबंध मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र का साझा हित रखते हैं.'![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.