)
भारतीय सेना के इन हथियारों की धमक इतनी कि दुश्मन का कलेजा तक कांप उठता है, जानें इन हाइटेक वेपन के बारे में
Zee News
भारत अपने डिफेंस सेक्टर को लगातार मजबूत कर रहा है. जवानों की एडवांस्ड ट्रेनिंग से लेकर हथियारों को हाईटेक बनाने पर जोर दिया जा रहा है. मौजूदा समय में भारत के हाईटेक हथियारों की बात की जाए तो इसमें ब्रह्मोस मिसाइल, जोरावर टैंक, Dragunov Sniper राइफल, नाग एमके-2, ब्लैक हॉर्नेट ड्रोन जैसे हथियार हैं, जो दुश्मन के दांत खट्टे करने में सक्षम हैं.
नई दिल्लीः भारत अपने डिफेंस सेक्टर को लगातार मजबूत कर रहा है. जवानों की एडवांस्ड ट्रेनिंग से लेकर हथियारों को हाईटेक बनाने पर जोर दिया जा रहा है. सरकार का भी डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग से लेकर एक्सपोर्ट पर खासा फोकस है. सरकारी से लेकर निजी क्षेत्र की डिफेंस कंपनियां भी अपनी टेक्नोलॉजी और एफिसिएंसी में इजाफा करने में जुटी है. मौजूदा समय में भारत के हाईटेक हथियारों की बात की जाए तो इसमें ब्रह्मोस मिसाइल, जोरावर टैंक, Dragunov Sniper राइफल, नाग एमके-2, ब्लैक हॉर्नेट ड्रोन जैसे हथियार हैं, जो दुश्मन के दांत खट्टे करने में सक्षम हैं.