)
भारतीयों की आमदनी को लेकर बड़ा खुलासा, 100 करोड़ आबादी के पास नहीं एक्स्ट्रा मनी
Zee News
Blume Ventures report on indians: लगभग 1 बिलियन (100 करोड़) भारतीयों के पास इतनी आय नहीं है कि वे विवेकाधीन वस्तुओं पर कुछ भी खर्च कर सकें. यानी वे किसी भी प्रकार से व किसी भी वस्तु पर एक्स्ट्रा खर्च करने में असमर्थ हैं.
Indians income report: भारत में एक बड़ी आबादी रहती है, लेकिन क्या सभी या आधे लोग भी अतिरिक्त खर्चा करने के योग्य हैं? नहीं. ब्लूम वेंचर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, 1.4 बिलियन (143 करोड़) से ज़्यादा की विशाल आबादी वाले भारत में ऐसे लोगों का समूह बहुत छोटा है जो गैर-जरूरी वस्तुओं और सेवाओं पर सक्रिय रूप से खर्च करते हैं. वेंचर कैपिटल फर्म की रिपोर्ट में कहा गया है कि केवल 130-140 मिलियन (13-14 करोड़) भारतीय ही देश के 'उपभोक्ता वर्ग' के तहत फिट बैठते हैं, जिसका अर्थ है कि उनके पास बुनियादी जरूरतों से परे खरीदने के लिए पर्याप्त डिस्पोजेबल आय है.