)
भगवान राम के विवाह के लिए भाजपा की भव्य तैयारी, 1,11,111 लड्डू MP से भेजे गए अयोध्या, देखें- वीडियो
Zee News
Lord Ram marriage: अयोध्या धाम के लिए लड्डू उज्जैन से भेजे गए हैं. विवाह पंचमी 6 दिसंबर को मनाई जाएगी. यह हर पांच साल में एक भव्य जुलूस के साथ मनाई जाती है.
Ayodhya News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को भगवान राम और सीता के विवाह के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उत्सव के तहत अयोध्या धाम के लिए 1,11,111 लड्डू ले जाने वाले 'लड्डू रथ' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सीएम यादव ने कहा, 'अब जब भगवान राम अयोध्या धाम लौट आए हैं, तो उनके विवाह (विवाह पंचमी) पर भव्य उत्सव मनाया जाएगा.' Ujjain, Madhya Pradesh: CM Mohan Yadav flagged off the 'Laddu Rath', which is carrying 1,11,111 laddus as prasad to Ayodhya. The laddus, sent by the Shri Mahakaleshwar Temple Management Committee, are a special offering from the temple
— IANS (@ians_india)