
बिना अनुमति नहीं गूंजेंगी घरों में शहनाइयां, शादी समारोह के लिए जानिए कहां मिलेगा पास
Zee News
नए निर्देशों के मुताबिक अब लखनऊ में होने वाली शादियों के लिए अनुमति लेनी होगी.
लखनऊ: कोरोना संक्रमण की चपेट में पूरा प्रदेश आ चुका है. राजधानी लखनऊ का हाल तो और भी खराब है. कोविड के सबसे ज्यादा मामले लखनऊ से ही आ रहे हैं. इसी बीच शादियों का सीजन भी शुरू हो चुका है, शादियों में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए प्रशासन लगातार इंतजाम कर रहा है. नए निर्देशों के मुताबिक अब लखनऊ में होने वाली शादियों के लिए अनुमति लेनी होगी. मेहमानों की संख्या वहीं शादी में शिरकत करने वाले मेहमानों की संख्या को भी सीमित किया गया है. शादी समारोह में केवल 50 लोगों को शामिल होने की ही अनुमति दी गई है. इसके अलावा मेहमानों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. नियमों की अनदेखी और लापरवाही करने वालों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.More Related News