![बजट सत्र से पहले पीएम मोदी ने सांसदों से की कैसी अपील? जानिए सबकुछ](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/01/31/1033782-pm-modi.jpg)
बजट सत्र से पहले पीएम मोदी ने सांसदों से की कैसी अपील? जानिए सबकुछ
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र से पहले सभी सांसदों से अनुरोध किया कि इस सत्र को फलदायी बनाने की जरूरत है. उन्होंने भारत के लिए अवसर का भी जिक्र किया.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को कहा कि चुनाव का लोकतंत्र में अपना स्थान है और वह प्रक्रिया जारी रहेगी लेकिन पूरे वर्ष का खाका खींचने वाला, संसद का बजट सत्र बहुत महत्वपूर्ण है. Speaking at the start of the Budget Session.
बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'मौजूदा वैश्विक परिदृश्य में भारत के लिए बहुत से अवसर हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि सभी सांसद, राजनीतिक दल भारत को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए खुले दिमाग से चर्चा करेंगे.'
![](/newspic/picid-1269750-20250205131026.jpg)
भारत और पाकिस्तान दोनों के पास तरह-तरह की मिसाइलें हैं. लेकिन दोनों में से किस देश के पास ज्यादा घातक मिसाइल है? वैसे तो मिसाइलों के बीच तुलना उसकी रेंज, परमाणु क्षमता, सटीकता आदि से होती है. भारत और पाकिस्तान दोनों के पास परमाणु हथियार हैं. साथ ही कई तरह की मिसाइलें हैं. ऐसे में जानिए दोनों की प्रमुख मिसाइलों के बारे मेंः
![](/newspic/picid-1269750-20250205065229.jpg)
हिंद महासागर में हथियारों की होड़ मची है. चीन और पाकिस्तान के बढ़ते गठजोड़ के चलते भारत के लिए अपनी समुद्री रक्षा क्षमताओं को उन्नत स्तर पर ले जाना काफी अहम है. नई दिल्ली इस दिशा में लगातार जुटा हुआ है. अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी को 2025 के आखिर तक नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा. ये समुद्री सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण कदम होगा.