
फेसबुक-वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम डाउन होने से Mark Zuckerberg हो गया बड़ा नुकसान, जनिए कितनी रकम गंवाई?
Zee News
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जुकरबर्ग अब बिल गेट्स से नीचे 5वें पायदान पर पहुंच गए हैं.
नई दिल्ली: दुनियाभर में सोमवार शाम अचानक फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हॉट्सएप की सेवाएं ठप हाहाकार मच गया, जिसके नतीजे में आम लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. वहीं, इससे फेसबुक के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई और कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को भाड़ी नुकसान का सामना करना पड़ा और उनकी नेटवर्थ कुछ ही घंटों में 6.11 अरब डॉलर गिर गई. अब इस गिरावट की वजह से फेसबुक के को-फाउंडर और सीईओ जुकरबर्ग अरबपतियों की लिस्ट (World’s Richest People) में एक पायदान नीचे फिसल गए हैं.
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जुकरबर्ग अब बिल गेट्स से नीचे 5वें पायदान पर पहुंच गए हैं. जबकि कुछ दिन पहले ही जुकरबर्ग 140 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर थे, लेकिन अब वह फिर से बिल गेट्स से पिछड़ गए हैं। गेट्स 124 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस सूची में चौथे नंबर पर हैं.