
पोर्नोग्राफी केस में Sherlyn Chopra ने किए कई बड़े खुलासे, घसीटा Shilpa Shetty का नाम, एडल्ट वीडियो पर कही ये बात
Zee News
पोर्नोग्राफी केस में शिल्पा (Shilpa Shetty) का नाम घसीटते हुए शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने कहा, 'हमसे कहा गया था हम जो कर रहे हैं वो गलत नहीं है.
मुंबई: राज कुंद्रा केस (Raj Kundra Case) में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) से शुक्रवार को करीब आठ घंटे तक पूछताछ हुई. इस दौरान एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा (Raj Kundra) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को लेकर कई बड़े खुलासे किए. शर्लिन ने प्रॉपर्टी सेल के ऑफिसरों को बताया कि उनकी राज कुंद्रा से मुलाकात साल 2019 में मार्च में हुई. शर्लिन ये संसनीखेज़ इंकिशाफ किया कि उनसे पहले ग्लैमरस वीडियो बनाने की बात की गई थी, लेकिन बाद में एडल्ट वीडियो बनाया जाने लगा. 'राज कुंद्रा और शिल्पा मुझे शबाशी देते थे' पोर्नोग्राफी केस में शिल्पा का नाम घसीटते हुए शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने कहा, 'हमसे कहा गया था हम जो कर रहे हैं वो गलत नहीं है. उस दौरान हमको कोई लीगल नोटिस नहीं दिया गया था. उस वक्त ये लगा ही नहीं कुछ गलत हो रहा है. जब राज कुंद्रा और शिल्पा मुझे शबाशी देते थे तो मुझे कभी गलत नहीं लगा. ये लोग जो अच्छे ब्रांड से जुड़े हैं, बड़े बड़े अवार्ड शो से जुड़े हैं. जिनकी खुद की क्रिकेट टीम हो तो आप को कभी नहीं लगता की वो आदमी गलत हो सकता है.More Related News