पीएम मोदी ने दिया 'सफलता का मंत्र', बोले- चुनाव जीतने से पहले लोगों का दिल जीतना जरूरी
Zee News
पीएम मोदी ने कहा-अगर उन्होंने (विपक्ष) स्वार्थ के बजाय सेवाभाव को सर्वोपरि रखा होता तो देश की बहुत बड़ी आबादी अभाव, मुसीबतों व तकलीफों में नहीं रहती. भारतीय जनता पार्टी की सरकार 'माई-बाप' सरकार नहीं है, बल्कि माता-पिता की सेवा करने वाली सरकार है.
नई दिल्ली. हाल में संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने तीन अहम राज्यों में विजय हासिल की है. बीजेपी की इस जीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को अहम कारणों में माना जा रहा है. इस बीच शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विधानसभा चुनाव के नतीजों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ‘मोदी की गारंटी’ में दम है और कुछ राजनीतिक दल यह नहीं समझते कि ‘झूठी घोषणाएं’ करने से उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा. पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव जीतने से पहले लोगों का दिल जीतना जरूरी है और लोगों की बुद्धिमता को कम आंकना सही नहीं है. मोदी ने यह बात ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से बातचीत के बाद कही.