)
पहली महिला जो विदेशी धरती पर फाइटर जेट से दहाड़ी, जानें कौन बनीं हर औरत के लिए मिसाल
Zee News
दुनियाभर की महिलाएं आज पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी देखने को मिल रही हैं. भारत भी इस मामले में किसी से पीछे नहीं रहा. आज हम बात करने जा रहे हैं भारत की पहली फाइटर जेट महिला पायलट के बारे में, जो आज पूरे देश की महिलाओं को प्रेरित करती हैं.
नई दिल्ली: 'म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के' आमिर खान की फिल्म 'दंगल' का ये डायलॉग आपने फिल्म के अलावा भी कई बार कई लोगों को कहते सुना होगा, लेकिन आज के वक्त में यही डायलॉग हर लड़की पर बिल्कुल फिट बैठता है. आज की औरतें हर क्षेत्र में नाम कमा रही हैं और वो कर दिखा रही हैं जिसकी लोग कल्पना भी नहीं कर पाते. ऐसा ही एक नाम है अवनी चतुर्वेदी का. जी हां, ये हम यहां भारत की पहली फाइटर जेट महिला पायलट अवनी चतुर्वेदी की ही चर्चा कर रहे हैं, जो भारतीय वायु सेना में कार्यरत हैं.