
पलामू में 'बैंक डकैती' का पर्दाफाश, शिकंजे में बैंक लॉकर से करोड़ों के गहने गायब करने वाला डिप्टी मैनेजर
Zee News
पलामू के यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर से करोड़ों के गहने गायब होने के मामले में बैंक के डिप्टी मैनेजर, ब्रांच मैनेजर समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
Palamu: पलामू में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर से करोड़ों के गहने गायब होने के मामले का खुलासा हो गया है. पुलिस ने बैंक के डिप्टी मैनेजर को बैंक लॉकर से गहने उड़ाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. जिसने निजी नुकसान की भरपाई के लिए वारदात को अंजाम दिया.
जिले के मेदिनीनगर के धर्मशाला रोड स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर से करोड़ों के गहने गायब होने के मामले में पुलिस ने बैंक के डिप्टी मैनेजर प्रशांत कुमार, ब्रांच मैनेजर गन्धर्व कुमार समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि 2 आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस ने इनके पास से 748 ग्राम सोना और 2150 ग्राम चांदी भी बरामद किया है. इसके अलावा दूसरे बैंक में 647 ग्राम सोना जमा होने की बात भी सामने आयी है.