परमाणु युद्ध हो भी गया तो सेफ रहेंगी ये कंट्री, लेकिन भारत के लिए चिंता!
Zee News
Safest Countries In Nuclear War Attack: कुछ ऐसे देश हैं जिनके भूगोल, राजनीतिक स्थिरता और सैन्य स्थिति के कारण परमाणु युद्ध के दौरान अपेक्षाकृत सुरक्षित रहने की संभावना अधिक हो सकती है.
Nuclear War News: जैसे-जैसे वैश्विक तनाव बढ़ता है, परमाणु संघर्ष का डर और भी अधिक बढ़ने लगता है. नेचर फ़ूड ( Nature Food) में प्रकाशित एक अध्ययन में इस तरह के युद्ध के गंभीर परिणामों पर प्रकाश डाला गया था, जिसमें भविष्यवाणी की गई है कि परमाणु युद्ध न केवल रेडिएशन, गर्मी और विस्फोट के प्रभावों से बड़े पैमाने पर मौतें करेगा, बल्कि वैश्विक खाद्य आपूर्ति को भी नष्ट कर देगा. वायुमंडलीय परिवर्तन, महासागरीय व्यवधान और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के पतन के परिणामस्वरूप दुनिया भर में लगभग 6.7 बिलियन लोग भुखमरी का शिकार हो सकते हैं.
भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए दुनियाभर के लोग बेताब रहते हैं. रॉ (RAW) देश की बाहरी सुरक्षा का खास ख्याल रखती है. रॉ का गठन रामेश्वर नाथ काव के मार्गदर्शन में किया गया था. हालांकि, कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि आखिर किस वजह से रॉ का गठन हुआ. ऐसे में चलिए आज हम रॉ से जुड़े ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.
भारत अपने डिफेंस सेक्टर को लगातार मजबूत कर रहा है. जवानों की एडवांस्ड ट्रेनिंग से लेकर हथियारों को हाईटेक बनाने पर जोर दिया जा रहा है. मौजूदा समय में भारत के हाईटेक हथियारों की बात की जाए तो इसमें ब्रह्मोस मिसाइल, जोरावर टैंक, Dragunov Sniper राइफल, नाग एमके-2, ब्लैक हॉर्नेट ड्रोन जैसे हथियार हैं, जो दुश्मन के दांत खट्टे करने में सक्षम हैं.
भारत का पहला राज्य कौन सा है? पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक फैले भारत में 28 राज्य और 8 संघ राज्य क्षेत्र हैं, जिन्हें केंद्र शासित प्रदेश भी कहा जाता है. हर राज्य की अपनी भाषा, संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन है. विविधता में एकता के सूत्रवाक्य के साथ भारत समृद्ध संस्कृति के इतिहास को संजोए हुए है. यहां नियमित दूरी पर बोली से लेकर वेशभूषाएं तक बदलती हैं. इतनी विविधता वाले भारत के नक्शे को देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल होगा कि पहला राज्य कौन सा है?