!['नाराज आजम खान' भी छोड़ेंगे सपा? उनके करीबी बोले- अखिलेश यादव को हमारे कपड़ों से आती है बदबू](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/04/10/1102654-sp.jpg)
'नाराज आजम खान' भी छोड़ेंगे सपा? उनके करीबी बोले- अखिलेश यादव को हमारे कपड़ों से आती है बदबू
Zee News
जहां एक तरफ मुलायम परिवार की बहू अपर्णा यादव भाजपा में शामिल हो गई हैं वहीं दूसरी तरफ अब शिवपाल यादव भी भाजपा में जाने का मूड बना चुके हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि आजम खान खेमा अखिलेश यादव से नाराज है.
नई दिल्लीः जहां एक तरफ मुलायम परिवार की बहू अपर्णा यादव भाजपा में शामिल हो गई हैं वहीं दूसरी तरफ अब शिवपाल यादव भी भाजपा में जाने का मूड बना चुके हैं. बताया जा रहा है कि भाजपा आलाकमान से उनकी मुलाकात हो गई है और वो जल्दी ही सही मौके पर भाजपा में शामिल होंगे. : शिवपाल यादव के बाद अब आज़म खान खेमे से उठी अखिलेश यादव के खिलाफ बगावत की आवाज़.
अखिलेश से नाराज है आजम खान खेमा इसके बाद अब सपा मुखिया अखिलेश यादव को एक और बड़ा झटका लग सकता है. पार्टी के मुस्लिम चेहरा और रामपुर से विधायक आजम खान का खेमा अखिलेश यादव से नाराज बताया जा रहा है. आज उसकी एक बानगी तब देखने को मिली जब रामपुर के सपा कार्यालय में हुई बैठक में आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत खान उर्फ शानू ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला.
![](/newspic/picid-1269750-20250205131026.jpg)
भारत और पाकिस्तान दोनों के पास तरह-तरह की मिसाइलें हैं. लेकिन दोनों में से किस देश के पास ज्यादा घातक मिसाइल है? वैसे तो मिसाइलों के बीच तुलना उसकी रेंज, परमाणु क्षमता, सटीकता आदि से होती है. भारत और पाकिस्तान दोनों के पास परमाणु हथियार हैं. साथ ही कई तरह की मिसाइलें हैं. ऐसे में जानिए दोनों की प्रमुख मिसाइलों के बारे मेंः
![](/newspic/picid-1269750-20250205065229.jpg)
हिंद महासागर में हथियारों की होड़ मची है. चीन और पाकिस्तान के बढ़ते गठजोड़ के चलते भारत के लिए अपनी समुद्री रक्षा क्षमताओं को उन्नत स्तर पर ले जाना काफी अहम है. नई दिल्ली इस दिशा में लगातार जुटा हुआ है. अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी को 2025 के आखिर तक नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा. ये समुद्री सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण कदम होगा.