)
नाथूराम गोडसे ने सरेआम की थी गांधी की हत्या, फिर बापू के बेटे ही उसे बचाने में क्यों लगे?
Zee News
नाथूराम गोडसे ने जब महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या की उस समय पूरे देश में हंगामा मच गया था. हर कोई हैरान था. वहीं, पूरा भारत दो गुटों में बंटा नजर आ रहा था. इस बीच गांधी जी के बेटे भी चाहते थे कि गोडसे की फांसी की सजा माफ कर दी जाए.
नई दिल्ली: नाथूराम गोडसे का नाम सुनते ही हम सभी के जहन में अलग-अलग तरह के विचार आने लगते हैं. एक शख्स जिसने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की, वो समाज के कई लोगों के लिए विलेन बन गया तो वहीं, कुछ लोग भी हैं जिन्होंने उनका समर्थन किया. नाथूराम गोडसे के नाम पर पूरा देश दो गुटों में बंटा हुआ दिखता है. बापू की हत्या के दोषी पाए जाने पर नाथूराम गोडसे को फांसी की सजा सुनाई गई. हालांकि, गांधी जी के ही बेटों ने उनकी फांसी को रुकवाने की मांग उठाई. ये बात सुनकर आप में से बहुत सारे यकीन ही नहीं कर पाएंगे. ऐसे में चलिए आज इसी मामले के बारे में जानने की कोशिश करते हैं.