
दोस्तों ने मिलकर लग्जरी कारों को ही ऑक्सीजन अस्पताल में किया तब्दील, अब मुफ्त में दे रहे हैं सर्विस
Zee News
कोरोना के इस दौर में उन दोस्तो के काम करने के तौर तरीके अलग अलग हैं, क्योंकि वे यह यकीनी बनाने के लिए हर घर का दौरा कर रहे हैं कि कोई आदमी ऑक्सीजन की कमी से न मरे.
जयपुर: तालीम के शहर कोटा के पांच दोस्तों ने अपनी तीन लक्जरी कारों को इमरजेंसी अस्पताल में बदल दिया है और वह अब इन गाड़ीयों कि जरिए कोरोना के मरीज़ों के मुफ्त में ऑक्सीजन फराहम कर रहे हैं. ये आइडिया 44 साल के चंदेश गुहिजा था जिन्होंने कभी कोटा में एक कार सर्विस सेंटर चलाया था, जब उन्होंने ऑक्सीजन और दवाओं की तलाश में लोगों को इधर उधर भागते देखा. उन्होंने अपने चार दोस्तों आशीष सिंह, भरत समनानी, रवि कुमार और आशू कुमार के साथ मिलकर तीन लग्जरी कारों को उन मरीजों के लिए इमरजेंसी अस्पताल में बदल दिया, जिन्हें ऑक्सीजन वार्ड में बेड नहीं मिल पा रहे हैं.More Related News