देश का पहला हाईप्रोफाइल जासूसी कांड, जब नेहरू के कहे पर नेताजी के घरवालों के पीछे लगी रही आईबी!
Zee News
Subhash Chandra Bose Jayanti: साल 2015 में आईबी की कुछ फाइलें सार्वजनिक हुईं, इनमें देश के पहले हाईप्रोफाइल जासूसी कांड का खुलासा हुआ. स्वतंत्रता सेनानी सुभाषचंद्र बोस के परिवार की कांग्रेस शासन के दौरान 20 साल तक जासूसी की गई थी. हालांकि, कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज किया था.
नई दिल्ली: Subhash Chandra Bose Jayanti: 'बीते कुछ समय से मुझे लग रहा है कि आप मुझे नापसंद करने लगे हैं. मैं 1937 में जेल से बाहर आया हूं, तभी से निजी और सार्वजनिक जीवन में मैंने हमेशा आपका सम्मान किया. मैंने आपको अपना बड़ा भाई माना. अक्सर आपकी सलाह ली. लेकिन मेरे प्रति आपका रवैया हमेशा अस्पष्ट रहा है...' ये 27 पन्नों के उस पत्र का एक छोटा-सा हिस्सा है, जो सुभाषचंद्र बोस ने पंडित जवाहरलाल नेहरू को लिखा था. इससे स्पष्ट है कि दोनों के बीच गहरे मतभेद थे. इतना ही नहीं, जवाहरलाल नेहरू ने 1948 से 1968 तक यानी 20 सालों तक बोस के परिवार की जासूसी कराई थी.
भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए दुनियाभर के लोग बेताब रहते हैं. रॉ (RAW) देश की बाहरी सुरक्षा का खास ख्याल रखती है. रॉ का गठन रामेश्वर नाथ काव के मार्गदर्शन में किया गया था. हालांकि, कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि आखिर किस वजह से रॉ का गठन हुआ. ऐसे में चलिए आज हम रॉ से जुड़े ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.
भारत अपने डिफेंस सेक्टर को लगातार मजबूत कर रहा है. जवानों की एडवांस्ड ट्रेनिंग से लेकर हथियारों को हाईटेक बनाने पर जोर दिया जा रहा है. मौजूदा समय में भारत के हाईटेक हथियारों की बात की जाए तो इसमें ब्रह्मोस मिसाइल, जोरावर टैंक, Dragunov Sniper राइफल, नाग एमके-2, ब्लैक हॉर्नेट ड्रोन जैसे हथियार हैं, जो दुश्मन के दांत खट्टे करने में सक्षम हैं.
भारत का पहला राज्य कौन सा है? पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक फैले भारत में 28 राज्य और 8 संघ राज्य क्षेत्र हैं, जिन्हें केंद्र शासित प्रदेश भी कहा जाता है. हर राज्य की अपनी भाषा, संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन है. विविधता में एकता के सूत्रवाक्य के साथ भारत समृद्ध संस्कृति के इतिहास को संजोए हुए है. यहां नियमित दूरी पर बोली से लेकर वेशभूषाएं तक बदलती हैं. इतनी विविधता वाले भारत के नक्शे को देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल होगा कि पहला राज्य कौन सा है?