
दिल्ली हाईकोर्ट का केंद्र सरकार को आदेश, कहा- जैसे भी हो ऑक्सीजन सप्लाई करें सुनिश्चित
Zee News
दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली के अस्पतालों में हो रही ऑक्सीजन की कमी के मामले में मैक्स अस्पताल की याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार की लताड़ लगाई है.
नई दिल्ली: दिल्ली में अस्पतालों में हो रही ऑक्सीजन की कमी को लेकर मैक्स अस्पताल ने बुधवार शाम दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. मैक्स अस्पताल ने कहा कि उनके सेंटर पर केवल 2 से 3 घंटे की ऑक्सीजन ही बची है. याचिका पर तत्काल सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि मामला बेहद गम्भीर है. आज मैक्स अस्पताल आया है कल और लोग आएंगे. कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा, अगर इंडस्ट्री को ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है तो तुरंत रोक दिया जाए. केंद्र सरकार ने सुनवाई के दौरान कहा,ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली तमाम कंपनियां 100 फीसदी ऑक्सीजन की सप्लाई कर रही हैं. केंद्र सरकार 24 घंटे ऑक्सीजन की सप्लाई पर नजर बनाए हुए है.More Related News