
दिल्ली: लगातार दूसरे दिन दो लाख से ज्यादा लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन, केंद्र सरकार से और Vaccine की डिमांड
Zee News
दिल्ली में बढ़ती वैक्सीनेशन की स्पीड के चलते अब तक 75,43,765 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जिसमें 17 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में अब तक 75,43,765 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जिसमें 17 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. दिल्ली में लगातार दूसरे दिन दो लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं, जिसमें से डेढ़ लाख डोज युवाओं को लगाई गई हैं. दिल्ली सरकार के पास 5.25 लाख वैक्सीन की डोज बची हैं. 45 वर्ष से अधिक उम्र की श्रेणी में शामिल 35 हजार लोगों को कल वैक्सीन की दूसरी डोज लगायी गई है. दिल्ली में तेजी से वैक्सीनेशन हो रहा है. दिल्ली में कल 28 जून को 2 लाख से भी ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं. दिल्ली में लगातार दूसरे दिन शनिवार और सोमवार को दो लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई गईं. दिल्ली में रविवार के दिन सरकारी वैक्सीनेशन बंद होते हैं, लेकिन शनिवार और सोमवार को तेजी से वैक्सीनेशन जारी रहा है.More Related News