तारक मेहता शो पर टप्पू-सोनू ने की पतंगबाजी, लेकिन नहीं उड़ी पतंग, Video
AajTak
मकर संक्रांति के मौके पर सास बहू बेटियां की टीम मशहूर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट पर पहुंचीं. जहां टप्पू और सोनू पतंग उड़ाने की तैयारी कर रहे थे. हालांकि दोनों ने इससे पहले कभी पतंग नहीं उड़ाई थी. ऐसे में देखना ये होगा कि इनकी पतंग कितना उड़ पाती है.
टेलीविजन का मशहूर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लोगों को खूब हंसाता है. यही वजह है कि यह बच्चों से लेकर बड़ों तक सबका पसंदीदा रहा है. हाल ही में मकर संक्रांति के मौके पर सास बहू बेटियां की टीम इस शो के सेट पर पहुंचीं थी.
बनाया है खास डिजाइन का पतंग
जहां टप्पू और सोनू मकर संक्रांति को लेकर काफी खुश हैं. टप्पू और सोनू अपने पतंग का खास डिजाइन बनाते हैं. दोनों दोस्त पतंग पर एक-दूसरे का नाम लिखकर विश करते हैं. टप्पू और सोनू अपने फैंस से भी पतंग उड़ाने और त्योहार का मजा लेने को कहते हैं.
हालांकि पतंग उड़ नहीं पाता
उसके बाद दोनों सेट पर ही पतंग उड़ाने की कोशिश करते हैं. पर अफसोस दोनों से पतंग नहीं उड़ पाती. इससे पहले दोनों ने कभी पतंग नहीं उड़ाया है और साथ में हवा भी नहीं है. ऐसे में उनकी पतंग नहीं उड़ पाती. उसके बाद टप्पू और सोनू मिलकर सेट पर डांस करते हैं. और उनका ये डांस लोगों को खूब पसंद आता है.
तारक मेहता का उलटा चश्मा सालों से चला आ रहा एक फैमिली शो है. इस शो में देश के सभी त्योहार देखने को मिलते हैं. यही वजह है कि शानदार कहानी और बेहतरीन ट्विस्ट की वजह से शो अब तक कामयाब चल रहा है. हालांकि सालों से दयाबेन के आने का इंतजार हो रहा है. जो अब तक संभव नहीं हो सका है. मेकर्स भी कई बार कह चुके हैं कि दयाबेन को लाना जरूरी है, नई दयाबेन को लाने का प्लान भी बना लेकिन फैन्स को बस दिशा वकानी का इंतजार है. अब देखना होगा कि आगे क्या नया ट्विस्ट आता है.
पैन इंडिया स्टारडम के चक्कर में 100 करोड़ की हेराफेरी? साउथ की फिल्मों ने चेंज किया बॉक्स ऑफिस का गेम
'गेम चेंजर' के मेकर्स ने अनाउंस किया कि फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 186 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन किया है. जबकि ट्रेड एक्सपर्ट्स और बॉक्स ऑफिस ट्रैकर्स ने पहले दिन फिल्म की जो कमाई ट्रैक की, वो करीब 85 करोड़ थी. यानी आंकड़ों में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का अंतर था!