टीवी के मशहूर डायरेक्टर मंजुल सिन्हा का हार्ट अटैक से निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर
AajTak
14 जनवरी को गोवा में मशहूर डायरेक्टर मंजुल सिन्हा ने अपनी अंतिम सांस ली. डायरेक्टर अपने परिवार संग गोवा में छुट्टियां मना रहे थे. यहां उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वो गिर गए. जब तक मंजुल को मेडिकल हेल्प मिली तब तक वो दम तोड़ चुके थे. डायरेक्टर के यूं अचानक जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
टीवी इंडस्ट्री का बड़ा और जाना-माना नाम रहे डायरेक्टर मंजुल सिन्हा का निधन हो गया है. मंगलवार, 14 जनवरी को गोवा में मंजुल ने अपनी अंतिम सांस ली. डायरेक्टर अपने परिवार संग गोवा में छुट्टियां मना रहे थे. यहां उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वो गिर गए. जब तक मंजुल को मेडिकल हेल्प मिली तब तक वो दम तोड़ चुके थे. डायरेक्टर के यूं अचानक जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. उनका परिवार सदमे में है.
नहीं रहे मंजुल सिन्हा
प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने इंडिया टुडे/आजतक से बातचीत में मंजुल सिन्हा के निधन की खबर को कन्फर्म किया है. अशोक पंडित ने कहा, 'मंजुल एक इन्स्टिट्यूशन थे और उनका दुनिया से जाना इंडस्ट्री का बड़ा नुकसान है. मैंने अपने टीवी करियर की शुरुआत उनके साथ की थी. उनके साथ मैंने एक दशक से ज्यादा वक्त तक काम किया था. मुझे इस नुकसान से उबरने में वक्त लगेगा.'
अशोक पंडित ने फेसबुक पर भी मंजुल सिन्हा के नाम इमोशनल पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने अपने 'फिल्म गुरु' मंजुल सिन्हा को खोने पर शोक जताया है. मंजुल सिन्हा का अंतिम संस्कार उनके परिवार ने गोवा में ही किया है. हालांकि परिवार मुंबई में डायरेक्टर के नाम एक शोक सभा का आयोजन करने वाला है. इसमें उनके दोस्त और साथी कलाकार, डायरेक्टर को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचेंगे.
टीवी के मशहूर डायरेक्टर थे मंजुल
मंजुल सिन्हा ने अपने करियर में 'ये जो है जिंदगी', 'खामोश' और 'जिंदगी खट्टी मीठी' जैसे बढ़िया टीवी सीरियलों का निर्देशन किया था. साथ ही उन्होंने भारतीय टेलीविजन को अपने निर्देशन से एक नई दिशा दी थी. मंजुल उन चुनिंदा निर्देशकों में से थे, जिन्होंने भारतीय सिटकॉम को पहचान दिलाई.
पैन इंडिया स्टारडम के चक्कर में 100 करोड़ की हेराफेरी? साउथ की फिल्मों ने चेंज किया बॉक्स ऑफिस का गेम
'गेम चेंजर' के मेकर्स ने अनाउंस किया कि फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 186 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन किया है. जबकि ट्रेड एक्सपर्ट्स और बॉक्स ऑफिस ट्रैकर्स ने पहले दिन फिल्म की जो कमाई ट्रैक की, वो करीब 85 करोड़ थी. यानी आंकड़ों में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का अंतर था!