
'दिलजीत में दम है तो कोल्हापुर में करें कॉन्सर्ट, कोई टिकट नहीं खरीदेगा', अभिजीत भट्टाचार्य का चैलेंज
AajTak
अभिजीत भट्टाचार्य ने दिलजीत दोसांझ, करण औजला को चैलेंज करते हुए कहा कि वो अपना कॉन्सर्ट कोल्हापुर में करके दिखाएं. कोई भी टिकट नहीं खरीदेगा. इनका नाम तक सुना नहीं होगा, तो इसका मतलब ये है कि वो लोग पिछड़े हुए हैं? मेरे घर पर इनके कॉन्सर्ट के टिकट पड़े रहते हैं. मेरे बच्चे दूसरों में इन्हें बांट देते हैं.
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ और करण औजला का फैंडम किसी से छिपा नहीं है. उनके कॉन्सर्ट में हजारों की तादाद में लोग पहुंचते हैं. सिंगर्स की दीवानगी का आलम ऐसा है कि चंद सेकंड में शोज की टिकटें बिक जाती हैं. एक इंटरव्यू में प्लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने पंजाबी सिंगर्स पर तंज कसा है. साथ ही दोनों की चुनौती भी दे डाली है.
क्या बोले अभिजीत?
अभिजीत का दावा है दिलजीत और करण कॉन्सर्ट में गाने की बजाय डांस पर फोकस करते हैं. उनके बच्चे कभी दिलजीत और करण के कॉन्सर्ट पर पैसे खर्च नहीं करते. सिंगर ने कहा कि वो बचपन से कॉन्सर्ट करते आए हैं. लता मंगेशकर के शोज में लोग आकर बैठते थे, उनके हर गाने को दिल से सुनते थे और उनके संगीत में खो जाते थे. उनके शोज में भी लोग आते हैं, बैठकर उनके गानों को एंजॉय करते हैं. तालियां बजाते हैं. अभिजीत के हिसाब से इसे कॉन्सर्ट कहते हैं. सिंगर का मानना है आजकल कॉन्सर्ट के मायने बदल गए हैं.
दिलजीत पर साधा निशाना
उन्होंने कहा- जिनकी बात हो रही है (दिलजीत, करण) वो गाते नहीं हैं. सिर्फ डांस करते हैं. पहले सुपरस्टार्स डांस करते थे मेरे गानों पर, अब अमेरिकन स्टार्स भी करते हैं. इन शोज के दौरान ऑडिटोरियम हाउसफुल होते थे.
सिंगर ने दिलजीत, करण को चैलेंज करते हुए कहा कि वो अपना कॉन्सर्ट कोल्हापुर में करके दिखाएं. कोई भी टिकट नहीं खरीदेगा. इनका नाम ही सुना नहीं होगा, तो इसका मतलब ये है कि वो लोग पिछड़े हुए हैं? मेरे घर पर इनके कॉन्सर्ट के टिकट पड़े रहते हैं. मेरे बच्चे दूसरों में इन्हें बांट देते हैं. मेरे बच्चे कभी पैसे डालकर टिकट नहीं लेंगे. मेरा मानना है अगर आज कोई ट्रेंड कर रहा है तो कल कोई और करेगा. अभी एवोकाडो चल रहा है कल मूवी चलेगी. आप मुझे एवोकाडो दोगे तो मैं नहीं खाऊंगा. मुझे इनके बीच रहना ही नहीं है.

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.