
14 साल छोटी नैटली ने बदली थी रोडीज वाले रघुराम की लाइफ, तलाक के बाद टूट गए थे
AajTak
एमटीवी के रियलिटी शो रोडीज से पॉपुलर हुए आर्टिस्ट रघु राम ने हाल ही में अपने डिवोर्स और दूसरी शादी पर बात की. रघु अपनी पहली पत्नी एक्ट्रेस सुगंधा गर्ग से अलग हो चुके थे जब उनकी लाइफ में नैटली डी लूचो आईं. रघु ने कहा कि अगर नैटली उनकी लाइफ में नहीं होती तो वो आज नहीं होते.
एमटीवी के रियलिटी शो 'रोडीज' से फेमस हुए रघु राम को हर कोई जानता है. उनका गुस्सा और कंटेस्टेंट्स के ऊपर जल्द ही भड़क जाने वाले एपिसोड्स काफी चर्चा में रहे हैं. रघु को लोग ज्यादातर उनके गुस्से के लिए ही जानते हैं लेकिन उनका एक सॉफ्ट साइड भी है जिसे वो कभी नहीं दिखाते.
हाल ही में रघु अपनी पत्नी सिंगर नैटली डी लूचो के साथ एक पॉडकास्ट में पहुंचे थे जहां उन्होंने अपनी शादी और डिवोर्स के बारे में खुलकर बात की. रघु ने एक्ट्रेस सुगंधा गर्ग के साथ पहली शादी की थी. तलाक के बाद उनकी लाइफ में नैटली आईं.
'मैं अच्छा पति नहीं था, मेरी पहली पत्नी अच्छी इंसान है'
रघु ने अपनी पहली पत्नी के बारे में बात करते हुए कहा, 'सुगंधा एक बहुत अच्छी लड़की हैं और वो हमारी बहुत अच्छी दोस्त भी हैं. मैं एक अच्छा पति नहीं था और मुझे इस बात को कुबूल करने में कोई शर्म नहीं है. मुझे मालूम है. मैं उस दौरान बहुत काम किया करता था. हमें सिखाया जाता था कि हमें काम करना है, बाकी सबकुछ पत्नी संभाल लेगी. लेकिन चीजें ऐसी नहीं होनी चाहिए.'
रघु ने अपनी पत्नी नैटली को पहली बार एक वीडियो में देखा था. उस दौरान उनकी पहली पत्नी की फिल्म 'जाने तू या जाने ना' रिलीज होने वाली थी. नैटली ने फिल्म का एक गाना 'कहीं तो' गाया था जिसका वीडियो उन्होंने इंटरनेट पर डाला था. उस दौरान वो कनाडा में थीं. रघु बताते हैं कि एक दिन उनके पास नैटली का वो वीडियो सामने आया था जिसे उन्होंने अपने दोस्तों में शेयर किया था.
कैसे हुई रघु-नैटली की मुलाकात?

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.