'लवयापा' में खुशी कपूर का 8 मिनट लंबा मोनोलॉग, खबर सुनते ही पीछे पड़े ट्रोल्स बोले- मजाक मत करो...
AajTak
बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' जल्द ही रिलीज होने जा रही है. खबर है कि फिल्म में खुशी का एक मोनोलॉग सीन है जो कार्तिक आर्यन की फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से प्रेरित है. अब इस खबर को पाते ही कई लोग सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'लवयापा' को प्रमोट कर रही हैं. ये उनकी पहली फिल्म है जो थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. इससे पहले उनकी डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.
फिल्म 'लवयापा' का ट्रेलर देखने के बाद कुछ लोगों में खुशी की एक्टिंग देखने का उत्साह बना हुआ है. वो फिल्म में कैसा काम करने वाली हैं उसके लिए वो बेकरार हैं. इसी बीच खबर है कि फिल्म में उनका एक आठ मिनट का मोनोलॉग भी शामिल है.
'लवयापा' में होगा खुशी का मोनोलॉग?
कुछ रिपोर्ट्स की मानी जाए तो फिल्म में लव और ब्रेकअप पर एक आठ मिनट लंबा मोनोलॉग सीन है, जिसे खुद खुशी ने किया है. ये कुछ वैसा ही सीन है जैसा कार्तिक आर्यन ने साल 2011 में अपनी फिल्म 'प्यार का पंचनामा' में किया था. ऐसा कहा जा रहा है कि खुशी, कार्तिक के चार मिनट लंबे मोनोलॉग से काफी प्रभावित हुई थीं. और अब वो भी कुछ वैसा ही करके लोगों को अपनी एक्टिंग से इंप्रेस करना चाहती हैं.
अब हकीकत क्या है ये फिल्म देखकर ही पता लगने वाला है. लेकिन इस खबर से फैंस एक्ट्रेस को ट्रोल करने से पीछे नहीं हट पाए हैं. उन्होंने तुरंत खुशी को उनकी एक्टिंग के लिए ट्रोल करना शुरू किया. कुछ यूजर्स ने लिखा, 'वो बोल पाएगी आठ मिनट तक एक्सप्रेशन के साथ?' तो वहीं एक यूजर ने इस कमेंट के जवाब में लिखा, 'वो भी हिंदी में.'
पैन इंडिया स्टारडम के चक्कर में 100 करोड़ की हेराफेरी? साउथ की फिल्मों ने चेंज किया बॉक्स ऑफिस का गेम
'गेम चेंजर' के मेकर्स ने अनाउंस किया कि फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 186 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन किया है. जबकि ट्रेड एक्सपर्ट्स और बॉक्स ऑफिस ट्रैकर्स ने पहले दिन फिल्म की जो कमाई ट्रैक की, वो करीब 85 करोड़ थी. यानी आंकड़ों में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का अंतर था!