बॉलीवुड ने क्यों खो दी अपनी ऑडियंस? साउथ की बंपर कमाई कैसे हो रही? ऑस्कर विनर रेसुल पुकुट्टी ने बताया
AajTak
बॉलीवुड vs साउथ: 2021 से ही बॉलीवुड को साउथ सिनमा से कड़ी टक्कर मिल रही है. इस पर ऑस्कर विजेता साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी ने बात की है. उनका कहना है कि बॉलीवुड पेनडेमिक से घबरा गया था. इसी घबराहट में फिल्म को थिएटर में रिलीज करने के बजाय OTT प्लेटफॉर्म पर बेचना शुरू कर दिया.
2021 में लॉकडाउन खत्म हुआ था, लेकिन बॉलीवुड का लॉकडाउन अब तक जारी है. 2021 से ही बॉलीवुड को साउथ सिनमा से कड़ी टक्कर मिल रही है. बॉलीवुड ने अपने सफर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. लेकिन साल 2024 इसके लिए काफी ज्यादा खराब रहा. यहां तक की बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म स्त्री 2 ने लगभग 600 करोड़ रुपये कमाए. जबकि पुष्पा 2 ने सिर्फ हिंदी वर्जन में ही 800 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.
ऐसा क्यों हो रहा है, इस पर ऑस्कर विजेता साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी ने बात की है. उनका कहना है कि हिंदी सिनेमा ने पेनडेमिक के बाद अपने लिए कोई खास मॉडल तैयार नहीं किया. जिसके कारण यह लगातार साउथ फिल्म इंडस्ट्री से पीछे होते गई.
बॉलीवुड पेंडेमिक से घबरा गया?
जूम के साथ बातचीत में, रेसुल ने कहा कि बॉलीवुड पेनडेमिक से घबरा गया. इसी घबराहट में फिल्म को थिएटर में रिलीज करने के बजाय OTT प्लेटफॉर्म पर बेचना शुरू कर दिया. जिसका परिणाम यह हुआ कि आज बॉलीवुड स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर काफी ज्यादा निर्भर है. जबकि साउथ इंडस्ट्री के साथ ऐसा नहीं है. जब कोरोना आया तो साउथ फिल्म इंडस्ट्री घबराई नहीं. बल्कि सही समय का इंतजार किया.
इसका परिणाम यह हुआ कि बॉलीवुड दो प्लेटफॉर्म तक ही सीमित रह गया. अगर दोनों प्लेटफॉर्म फिल्म नहीं लेना चाहेंगे तो फिल्म नहीं बनेगी. वहीं साउथ सिनेम ने प्लेटफॉर्म्स पर अपनी फिल्म बेचने से इनकार कर दिया था. उन्होंने सही समय का इंतजार किया और फिल्म को थिएटर में रिलीज किया.
ऑडियंस को है अच्छी फिल्म का इंतजार
पैन इंडिया स्टारडम के चक्कर में 100 करोड़ की हेराफेरी? साउथ की फिल्मों ने चेंज किया बॉक्स ऑफिस का गेम
'गेम चेंजर' के मेकर्स ने अनाउंस किया कि फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 186 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन किया है. जबकि ट्रेड एक्सपर्ट्स और बॉक्स ऑफिस ट्रैकर्स ने पहले दिन फिल्म की जो कमाई ट्रैक की, वो करीब 85 करोड़ थी. यानी आंकड़ों में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का अंतर था!