
बॉलीवुड ने क्यों खो दी अपनी ऑडियंस? साउथ की बंपर कमाई कैसे हो रही? ऑस्कर विनर रेसुल पुकुट्टी ने बताया
AajTak
बॉलीवुड vs साउथ: 2021 से ही बॉलीवुड को साउथ सिनमा से कड़ी टक्कर मिल रही है. इस पर ऑस्कर विजेता साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी ने बात की है. उनका कहना है कि बॉलीवुड पेनडेमिक से घबरा गया था. इसी घबराहट में फिल्म को थिएटर में रिलीज करने के बजाय OTT प्लेटफॉर्म पर बेचना शुरू कर दिया.
2021 में लॉकडाउन खत्म हुआ था, लेकिन बॉलीवुड का लॉकडाउन अब तक जारी है. 2021 से ही बॉलीवुड को साउथ सिनमा से कड़ी टक्कर मिल रही है. बॉलीवुड ने अपने सफर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. लेकिन साल 2024 इसके लिए काफी ज्यादा खराब रहा. यहां तक की बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म स्त्री 2 ने लगभग 600 करोड़ रुपये कमाए. जबकि पुष्पा 2 ने सिर्फ हिंदी वर्जन में ही 800 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.
ऐसा क्यों हो रहा है, इस पर ऑस्कर विजेता साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी ने बात की है. उनका कहना है कि हिंदी सिनेमा ने पेनडेमिक के बाद अपने लिए कोई खास मॉडल तैयार नहीं किया. जिसके कारण यह लगातार साउथ फिल्म इंडस्ट्री से पीछे होते गई.
बॉलीवुड पेंडेमिक से घबरा गया?
जूम के साथ बातचीत में, रेसुल ने कहा कि बॉलीवुड पेनडेमिक से घबरा गया. इसी घबराहट में फिल्म को थिएटर में रिलीज करने के बजाय OTT प्लेटफॉर्म पर बेचना शुरू कर दिया. जिसका परिणाम यह हुआ कि आज बॉलीवुड स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर काफी ज्यादा निर्भर है. जबकि साउथ इंडस्ट्री के साथ ऐसा नहीं है. जब कोरोना आया तो साउथ फिल्म इंडस्ट्री घबराई नहीं. बल्कि सही समय का इंतजार किया.
इसका परिणाम यह हुआ कि बॉलीवुड दो प्लेटफॉर्म तक ही सीमित रह गया. अगर दोनों प्लेटफॉर्म फिल्म नहीं लेना चाहेंगे तो फिल्म नहीं बनेगी. वहीं साउथ सिनेम ने प्लेटफॉर्म्स पर अपनी फिल्म बेचने से इनकार कर दिया था. उन्होंने सही समय का इंतजार किया और फिल्म को थिएटर में रिलीज किया.
ऑडियंस को है अच्छी फिल्म का इंतजार

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.