
ताजमहल का दीदार करने जा रहे हैं आगरा तो पढ़ लें खबर, नहीं ले पाएंगे मुख्य गुम्मद का फोटो
Zee News
ताजमहल के बाकी हिस्से का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है अब केवल मुख्य गुम्मद बचा था जिसे मानसून के बाद साफ किया जाएगा. अब तक के समय में मुख्य गुम्मद पहली बार साफ किया जाएगा, जिसको लेकर एएसआई तैयारी कर रहा है.
आगरा: यूपी के आगरा में ताजमहल का दीदार करने के लिए हर दिन हजारों की संख्या में देसी-विदेशी पर्यटक आते हैं. मोहब्बत की निशानी ताजमहल, की खूबसूरती की दुनिया कायल है. ताजमहल की खूबसूरती और चमक को बढ़ाने के लिए मड पैक थैरेपी की जा रही है.More Related News