
जानिए कौन हैं दत्तात्रेय होसबोले? जिन्हें माना जाता है पीएम मोदी का करीबी, चुने गए हैं RSS के नए सरकार्यवाह
Zee News
RSS चीफ या सरसंघचालक जहां संगठन के गाइड की तरह काम करते हैं. वहीं सरकार्यवाह संघ में होने वाले हर दिन की गतिविधियों के इंचार्ज होते हैं.
नई दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नए सरकार्यवाह या महासचिव, दत्तात्रेय होसबोले चुने गए हैं. वह सुरेश 'भैयाजी' जोशी की जगह लेंगे, जो पिछले 12 सालों से सरकार्यवाह का पद संभाल रहे थे. बेंगलुरु के चेन्नहल्ली स्थित जनसेवा विद्या केंद्र में चल रही आरएसएस की प्रतिनिधि सभा की बैठक में होसबोले को नया सरकार्यवाह चुना गया. उनका कार्यकाल 3 सालों का होगा. इससे पहल होसबोले आरएसएस में सह सरकार्यवाह का पद संभाल रहे थे. बता दें कि आरएसएस चीफ या सरसंघचालक जहां संगठन के गाइड की तरह काम करते हैं. वहीं सरकार्यवाह संघ में होने वाले हर दिन की गतिविधियों के इंचार्ज होते हैं.More Related News