)
जब भारतीय जासूस ने किया चीनी PM की हत्या की साजिश का खुलासा, खोल दी थीं सारी परतें
Zee News
भारत में कई ऐसे महापुरुष पैदा हुए हैं, जिनके कारनामों के चर्चे आज भी पूरी दुनिया में सुनाई देते हैं. ऐसे में आज हम आपको भारत के जेम्स बॉन्ड कहे जाने वाले आर एन काव से जुड़ा एक दिलचस्प वाकया बताने जा रहे हैं.
नई दिल्ली: ये घटना है वर्ष 1955 की, जब चीन के प्रधानमंत्री चू आन लाई की जान पर खतरा मंडरा रहा था. हालांकि, इस खतरे की वजह से भारत और चीन के बीच कूटनीतिक संबंधों में एक नया आयाम आ गया था. उस समय एनलाई बांडुंग सम्मेलन (एशिया-अफ्रीका सम्मेलन) में भाग लेने वाले थे. इस सम्मेलन का आयोजन इंडोनेशिया में होने जा रहा था. इस दौरान भारत के मशहूर जासूस आर एन काव को उनकी जान की रक्षा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई. क्या है ये पूरा मामला और भारत के जासूस को क्यों मिली ये जिम्मेदारी, चलिए जानते हैं.
More Related News