
छोटी सी बात पर दादा -दादी और चाचा ने लड़की को पीट-पीट कर मार डाला, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
Zee News
लड़की के भाई विवेक ने बताया है कि उसके चाचा और दादा-दादी ने उसकी बहन के कपड़े पहनने के ढंग से नाराज होकर उसे मारा-पीटा था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी.
देवरियाः उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के महुआडीह थाना क्षेत्र के एक गांव से निहायत ही शर्मनाक खबर है. इस गांव में जींस-टॉप पहनने की जिद करने पर एक किशोरी को उसके परिवार के सदस्यों ने कथित तौर पर कत्ल कर दिया है. इल्जाम है कि परिजनों ने तरकुलवा थाना अंतर्गत देवरिया-कसया रोड पर पटनवा पुल से उस लड़की की लाश को फेंक कर उसे ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन लाश पुल की रेलिंग में फंस गया, जिससे मामले का भांडा फूट गया. महुआडीह थाना प्रभारी राम मोहन सिंह ने जुमेरात को बताया कि मृत लड़की का नाम नेहा पासवान (17) और उसके पिता का नाम अमरनाथ पासवान है. ये लोग सवरेजी खर्ग गांव के रहने वाले हैं. पिटाई के दौरान सिर में लगी चोट से हुई मौत इल्जाम के मुताबिक कथित रूप से जींस और टॉप पहनने की जिद करने पर लड़की के परिवार वालों ने सोमवार को उसकी बुरी तरह से पिटाई की थी. पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) यश त्रिपाठी ने बताया कि मृतका की मां की जानिब से मिली तहरीर में कहा गया है कि किशोरी के जींस-टॉप पहनने की वजह से ही उसके साथ मारपीट हुई, और उसी दौरान चोट लगने से सिर की हड्डी टूट गई और उसकी मौत हो गई. त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सिर की हड्डी टूटने की पुष्टि हुई है.More Related News