क्रिकेट को जानें: कितनी हो सकती है बैट की अधिकतम लंबाई? जानें इस नियम के बारे मे
AajTak
मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने क्रिकेट संचालन के लिए कुल 42 नियम बनाए हैं. एमसीसी के इन 42 नियमों में बैट को लेकर भी नियम शामिल हैं. आइए जानते हैं क्रिकेट के पांचवें नियम के बारे में.
क्रिकेट भारत के लोकप्रिय खेलों में से एक है और यह लोगों को आपस में जोड़ने का काम करता है. साल 1983 में कपिल देव की अगुवाई में वर्ल्ड कप जीत के बाद भारत में इस खेल की लोकप्रियता में सैकड़ों गुना उछाल आया. साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत के बाद इस खेल की लोकप्रियता चरम पर पहुंच गई.
लंदन स्थित मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने क्रिकेट संचालन के लिए कुल 42 नियम बनाए हैं, ताकि क्रिकेट खेलने में कोई समस्या न खड़ी हो हो. एमसीसी के इन 42 नियमों में बैट को लेकर भी नियम शामिल हैं. आइए जानते हैं क्रिकेट के पांचवें नियम के बारे में-
पांचवां नियम- द बैट (The Bat)
5.1 बल्ला
5.1.1 बल्ले के दो भाग होते हैं एक हैंडल और एक ब्लेड.
5.2 द हैंडल
अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 होने वाली है. इस टूर्नामेंट की जब शुरुआत हुई थी, तब इसका ऑफिशियल नाम 'ICC नॉकआउट' था. इसका इतिहास 27 साल पुराना है. तीसरा सीजन 2002 में हुआ, तब इसका नाम चैम्पियंस ट्रॉफी रखा गया. इस सीजन में भारतीय टीम और श्रीलंका ने संयुक्त रूप से इसे अपने नाम किया था.