खिलाड़ियों में किलर एटीट्यूड, हार से बेखौफ, 250 पार टारगेट... T20 के लिए कैसी टीम बनाई है कोच गौतम गंभीर ने
AajTak
भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में इंग्लैंड को 4-1 से मात दी. इस सीरीज जीत से हेड कोच गौतम गंभीर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि टीम ज्यादा जोखिम उठाकर अनुकूल परिणाम हासिल करने का अपना रवैया बरकरार रखेगी और उनका लक्ष्य टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 250 से अधिक रन बनाना है.
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में ज्यादा जोखिम लेने का रवैया अपनाया, जिससे उसे फायदा हुआ और उसकी टीम 4-1 से जीत हासिल करने में सफल रही. इस जीत से उत्साहित टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने लक्ष्य के बार में खुलकर बोला है.
उन्होंने कहा कि टीम ज्यादा जोखिम उठाकर अनुकूल परिणाम हासिल करने का अपना रवैया बरकरार रखेगी और उनका लक्ष्य टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 250 से अधिक रन बनाना है.
भारत ने पुणे में खेले गए चौथे मैच में लगातार विकेट गंवाने के बावजूद अपना आक्रामक रवैया बरकरार रखा और आखिर में 9 विकेट पर 181 रनों का चुनौती पूर्ण स्कोर खड़ा किया. मुंबई में 5वें मैच में 9 विकेट पर 247 रन बनाकर भारत ने अपनी यह रणनीति कायम रखी.
An impressive way to wrap up the series 🤩#TeamIndia win the 5th and final T20I by 150 runs and win the series by 4-1 👌 Scoreboard ▶️ https://t.co/B13UlBNLvn#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/aHyOY0REbX
गंभीर ने कहा, ‘हम टी20 क्रिकेट में इसी तरह से खेलना चाहते हैं. हम हार से नहीं डरना चाहते हैं. हम अधिक जोखिम अधिक इनाम वाली क्रिकेट खेलना चाहते हैं. हमारे खिलाड़ियों ने इस रवैए को अच्छी तरह से अपना लिया है.’
भारतीय कोच ने कहा कि उनका लक्ष्य टी20 क्रिकेट में नियमित रूप से 250 के आसपास का स्कोर बनाना है भले ही इसके प्रयास में टीम को कुछ अवसरों पर नुकसान भी उठाना पड़े.