)
क्या आप परमाणु हमला झेलने लायक हैं? जानें- अटैक हुआ तो किन बातों का रखना चाहिए ध्यान
Zee News
How to survive in nuclear attack: फिलहाल नागरिक सुरक्षा के लिए जागरूक करने का काम किया जा रहा है. हमला में रेडिएशन से बचना बेहद जरूरी और इसके लिए घरों के अंदर ही रहें. हालांकि, जहां अटैक होगा, वहां कोई अंदर हो या बाहर असर तो होगा कि लेकिन खुद लंबे समय तक अंदर बंद रखकर बचाव संभव है.
Do and Dont in nuclear attack: पिछले साल के अंत में द मिरर यूएस की रिपोर्ट के अनुसार, संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (FEMA) ने विशेष रूप से यूक्रेन में चल रहे युद्ध और मध्य पूर्व में संघर्षों के कारण बढ़ते वैश्विक तनाव के बीच परमाणु हमले से बचने के लिए एक गाइड जारी की है. गाइड में इस तथ्य पर जोर दिया गया है कि परमाणु विस्फोट के बाद लोगों के पास सुरक्षा की तलाश करने के लिए केवल 15 मिनट का समय मिल सकता है.
More Related News