
कोविड-19 की चौथी लहर से जूझ रहा है पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, बकरीद के पहले लग सकता है लॉकडाउन
Zee News
माहिरीन तिब संक्रमण के मामलों में इजाफे के लिए कारोबार और सयाहती मुकामों को फिर से खोले जाने को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उन्होंने सरकार से लॉकडाउन लगाने का ऐलान करने का मुतालबा किया है.
इस्लामाबादः भारत कोविड की दूसरी लहर से उबरने की कगार पर खड़ा है और तीसरी लहर से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए एहतियाती उपाय करने में जी-जान से जुटा है. वहीं दूसरी जानिब पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान कोविड-19 वबा की चौथी लहर से जूझ रहा है. पाकिस्तान में गुजशिता तीन हफ्तों से भी कम वक़्त में हर दिन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने वाले लोगों की तादाद तीन गुना बढ़ गई है. माहिरीन तिब संक्रमण के मामलों में इजाफे के लिए कारोबार और सयाहती मुकामों को फिर से खोले जाने को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उन्होंने सरकार से लॉकडाउन लगाने का ऐलान करने का मुतालबा किया है ताकि ईद-उल-अजहा सेहत से जुड़ी सख्त पाबंदियों के साथ मनाई जाए. तेजी से बढ़ रहे हैं मामले इतवार को जारी ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, मुल्क में गुजश्ता 24 घंटे में संक्रमण के 1,980 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 4.09 फीसदी रही है. 21 जून को संक्रमण के सिर्फ 663 नए मामले आए थे. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि यह पहली बार है जब 30 मई के बाद से संक्रमण दर चार फीसदी के पार चली गई है. 30 मई को संक्रमण दर 4.05 फीसदी दर्ज की गई थी. मुल्क में कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके लोगों की कुल तादाद 9,73,284 हो गई है जबकि गुजश्ता 24 घंटों में 27 और लोगों के जान गंवाने से महलूकीन की तादाद 22,582 हो गई है.More Related News