
कोरोना से जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के आश्रितों को नौकरी, 50 पार वाले नहीं करेंगे फ्रंटलाइन ड्यूटी
Zee News
कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए पुलिसकर्मियों को सख्त ड्यूटी नहीं दी जाएगी.
लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस का कहर अभी थमा नहीं है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने पुलिसकर्मियों को भी तेजी से अपनी चपेट में लिया है. इसी बीच मंगलवार को यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) ने अहम फैसला लिया है. इसके तहत कोरोना की वजह से शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवार को मृतक आश्रित कोटे से नौकरी दी जाएगी. इस संबंध में शासनादेश भी जारी हो चुका है. उन्होंने कहा कि शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार को आर्थिक सहायता भी दी जा रही है. 50 की उम्र पार कर चुके पुलिसकर्मियों की नहीं लगेगी सख्त ड्यूटी एडीजी एलओ ने कहा कि 50 की उम्र पार कर चुके पुलिसकर्मियों को कोरोना की फ्रंटलाइन ड्यूटी से हटाया जा रहा है. इसके चलते हुई पुलिसकर्मियों की कमी को दूर करने के लिए 134 कंपनी पीएसी दी गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जिलों के एसएसपी व एसपी को निर्देश जारी किए जा चुके हैं कि कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए पुलिसकर्मियों को सख्त ड्यूटी नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अधिक उम्र के लोग संक्रमण की चपेट में जल्दी आ जाते हैं, इसलिए पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.More Related News